मध्यप्रदेश ने पहली बार जीता रणजी ट्रॉफी का खिताब...।

कौन कहता है कि-

आसमाँ में सुराख नहीं हो सकता......,

एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों।

मध्य प्रदेश ने पहली बार जीता रणजी ट्रॉफी का फाइनल। 41 बार की विजेता रही मुंबई को हराकर बना चैंपियन। मुंबई के नामी-गिरामी धुरंधरों को दी पटखनी। व्यंकटेश अय्यर और आवेश खान के बिना खेल रही थी टीम। विजेता टीम के शुभम एस शर्मा को दिया गया मैन ऑफ द मैच।

इस जीत पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टीम के कोच 'चंद्रकांत पंडित' कप्तान 'आदित्य श्रीवास्तव' और पूरी टीम को बधाई दी है। उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा- "आज पूरा प्रदेश गदगद और प्रसन्न है, भाव विभोर है, मध्यप्रदेश की क्रिकेट टीम ने कमाल कर दिया, इतिहास रच दिया। पहली बार कई बार की विजेता मुंबई को हराकर मध्य प्रदेश की टीम ने रणजी ट्रॉफी जीत ली है। मैं टीम के कोच श्री चंद्रकांत पंडित जी को, टीम के कैप्टन आदित्य श्रीवास्तव जी को, और उनके साथ पूरी टीम को, क्योंकि जीती है तो टीम जीती है, ह्रदय से बधाई देता हूँ, उनका अभिनंदन करता हूँ, उनका स्वागत करता हूँ, बहुत-बहुत बधाइयां देता हूँ।"

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1540992191077568512?t=fohqTQMu5M_siCuSXHIy0w&s=19 शिवराज सिंह चौहान के वीडियो संदेश की ट्विटर लिंक।

उन्होंने उसी वीडियो संदेश में आगे कहा- "और केवल बधाइयाँ सीमित नहीं रहेंगीं, पूरी क्रिकेट टीम का मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भव्य स्वागत किया जाएगा, नागरिक अभिनंदन किया जाएगा, क्रिकेट का नया इतिहास रचने वाले हमारे क्रिकेट वीर रणबांकुरों का भोपाल में भव्य स्वागत होगा।"

हमारी तरफ से भी मध्य प्रदेश की टीम को पहली बार रणजी ट्रॉफी खिताब अपने नाम करने पर हार्दिक शुभकामनाएँ, बधाइयाँ।

Write a comment ...

Write a comment ...

Vimleshkumar

Journalist, poet & writer, दिल से Scientist.